आजमगढ़: अपना इलाका बता गुंडा टैक्स की धमकी देने वाला गिरफ्तार
By -Youth India Times
Saturday, December 17, 20221 minute read
0
आजमगढ़। अतरौलिया कस्बे में दो दिन पूर्व दबंगई दिखाते हुए पानीपुरी और चना बेचकर परिवार की आजीविका चलाने वाले दुकानदार भाइयों के साथ मारपीट कर गुंडा टैक्स की मांग करने वाले दबंग को शनिवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अतरौलिया कस्बा निवासी शुभम एवं राहुल दोनों कस्बे के शांति चौक के समीप पानी पुरी व भुना चना बेचकर परिवार की आजीविका चलाते हैं बीते गुरुवार को कस्बे के खानपुर फतेह क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद दाऊद पुत्र महमूद उनकी दुकान पर पहुंचा और पानीपुरी तथा चना खाने के बाद जाने लगा दुकानदारों द्वारा पैसा मांगने पर उक्त दबंग ने दोनों को बुरी तरह मारा-पीटा और गुंडा टैक्स की मांग करने लगा। इस बात की जानकारी होने पर कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। काफी संख्या में व्यापार से जुड़े लोग पीड़ित दुकानदारों के साथ अतरौलिया थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित शुभम कसौधन व राहुल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। शनिवार की सुबह उपनिरीक्षक प्रभात चंद्र पाठक ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मोहम्मद दाऊद पुत्र महमूद को उसके घर के समीप गिरफ्तार कर लिया।