आजमगढ़: कार दुर्घटना में रेलवे कर्मचारी की मौत, दो घायल
By -Youth India Times
Saturday, December 03, 20221 minute read
0
बीती रात शादी समारोह से लौटते समय हुई घटना आजमगढ़। शादी समारोह से कार से लौट रहे रेलवे कर्मचारी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में रेलवे कर्मचारी की मौत हो गयी। कार में सवार अन्य लोग घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। रेलवे कर्मचारी पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव के रहने वाले थे। पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी 27 वर्षीय परमेश्वर यादव वाराणसी में रेलवे में तैनात थे। वह शुक्रवार को अपनी रिश्तेदारी में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने अपने भांजे बिंटू व गांव के पलविंद्र के साथ जौनपुर गए थे। रात में तीनों कार से घर लौट रहे थे। जौनपुर जनपद के शाहगंज में अज्ञात वहन की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में रेलवे कर्मचारी परमेश्वर की मौत हो गई। अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मचा गया। मृतक पांच बहनों में इकलौता था। उनका एक बेटा व एक बेटी है।