आजमगढ़: पटरी दुकानदारों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Youth India Times
By -
0

सिविल लाइन से लेकर चर्च चौराहे तक हटाये गये अतिक्रमण
आजमगढ़। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया गया। नपा प्रशासन के बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई किया। नायब तहसीलदार के नेेतृत्व में चले अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते पूरे शहर में अक्सर ही जाम का झाम लगता है। इसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। नपा प्रशासन ने शहर केे अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए वेंडिंग व नॉन वेडिंग जोन भी बनाए गए हैं और जगह-जगह इसका बोर्ड भी लगवा दिया है। इसके बाद भी शहर की सड़कों पर अतिक्रमण है। कई जगहों पर तो सड़क की पटरी पर दुकान लगा कर सामग्री बेची जा रही है। इसके चलते सड़क पर जाम का झाम लग रहा है। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंगलवार को नपा का बुलडोजर कलेक्ट्रेट से लेकर गिरजाघर चौराहे तक गरजा। ईओ नगर पालिका मनोज कुमार ने बताया कि नायब तहसीलदार सदर नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में नपा की टीम ने कलेक्ट्रेट से गिरजाघर चौराहे तक सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई किया। इस कार्रवाई में नपा के बुलडोजर के साथ ही एसआई केके यादव, आरआई हरिश्चंद्र यादव, वेद प्रकाश आदि शामिल रहे। नपा की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया। दुकान लगाए लोग अपने-अपने समान समेट कर भागने में ही खुद की भलाई समझे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)