आजमगढ़: वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ तिवारी का निधन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। आजमगढ़ ही नहीं पूर्वांचल के प्रख्यात शिक्षाविद,आजमगढ़ की धरोहर,प्रसिद्ध साहित्यकार, देश के नामी-गिरामी कई समाचार पत्रों से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार ,स्मिथ इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अमरनाथ तिवारी का निधन अभी उनके निज निवास राहुल नगर मड़या में हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। श्री तिवारी पिछले तीन वर्षों से बीमार चल रहे थे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए ही नहीं उनके निधन से जनपद के पत्रकार काफी दुखी हैं। सभी पत्रकारों ने उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि परमपिता परमेश्वर दिवंगत तिवारी के पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। पत्रकारों ने कहा कि श्री तिवारी ने अपनी लेखनी से आजमगढ़ की पत्रकारिता में एक अलग पहचान बनाई और तमाम पत्रकारों को प्रशिक्षित भी किया। श्री तिवारी पत्रकारिता के अलावा आयोग के साहित्यकार जिन्होंने महापंडित राहुल सांकृत्यायन के ऊपर कई पुस्तकें लिखीं। उन्होंने राहुल सांकृत्यायन स्मृति केंद्र की स्थापना की उनके ही प्रयास से शहर के मड़या मोहल्ले का नाम राहुल नगर रखा गया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में तमसा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव विजय यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विनोद सिंह, वेदप्रकाश सिंह, देवेन्द्र मिश्र, दी प्रेस क्लब के अध्यक्ष एसके सत्येन,रणविजय सिंह,सुबास सिंह सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)