बैठक के बाद शराब की दुकानों का किया निरीक्षण आजमगढ़ 26 दिसम्बर। शीत कालीन भ्रमण के अंतर्गत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना कोतवाली फूलपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना प्रांगण में अधिकारियों, कर्मचारियों, सिपाहियों, महिला आरक्षी, चौकीदार, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं आबकारी टीम के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस बल राजस्व व आबकारी टीम संयुक्त रुप से एक दूसरे का सहयोग कर अवैध शराब, मादक पदार्थ की बिक्री करने वालो पर कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब या अन्य नशीला पदार्थ की बिक्री करने वालो को पुलिस, राजस्व टीम व आबकारी की टीम अपने दायित्व का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि गांव में पँचायत भवन बने है, व पँचायत कार्यालय बना है, लेखपाल रोस्टर के अनुसार बीट के सिपाही अन्य के साथ पँचायत कार्यालय पर ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करे और ऐसे ब्यक्तियों को चिन्हित करें, जो आप का सहयोग कर सकते हो। उन्होंने कहा कि ठण्ड और कोहरे पर बिशेष ध्यान रखे और दुर्घटना किसी मे दशा में न हो, लोगो को जाकरुक करे, अधिक कोहरे पड़ने पर उन्हें सुरक्षित जगह रोककर कोहरे कम होने पर आगे की यात्रा करने को प्रेरित करे। साथ ही ठण्ड से आम आदमी को सुरक्षित स्थान रैन बसेरा पर ठहरने की ब्यवस्था कर उचित समय पर यात्रा करने को कहे, ठण्ड से कोई घटना नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नगर पंचायत चुनाव के समस्त तैयारिया पूर्ण कर लें, बूथ चिन्हित कर उसका निरीक्षण कर ले। पुलिस अधीक्षक ने बिट का गांव, हल्का गांव के प्रधान, लेखपाल, चौकीदार की जानकारी ली और बिट के गांव में जाने का समय अंतराल पूछा। कुछ सिपाहियों ने परिचय बताया, कुछ सिपाही चोकीदार का नाम नही बता सके, महिला आरक्षियों से परिचय के साथ गांव और गांव में महिलाओं को जागरूक करने की बात पूछी, माबाईल नम्बर आदि की जानकारी ली। समस्त पुलिस स्टॉप को आगाह किया कि अवैध शराब की बिक्री और संलिप्तता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही होगी। साथ ही बिट के सिपाही, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, अध्यापक, कोटेदार, चौकीदार से समन्वय बनाकर पँचायत भवन पर बैठक कर एक दूसरे से जानकारी करने, सर्वाजनिक स्थल या सरकारी भूमि पर कब्जा धारक के विरुद्ध एक जुट होकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि के विवाद को हिंसक होने से पूर्व पाबन्द की कार्यवाही हो जानी चाहिए, जिससे हिंसक घटना होने से रोका जा सके। इसके पश्चात् जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अंबारी में एक सरकारी बीयर व एक देसी शराब की दुकान तथा माहुल में एक सरकारी अंग्रेजी शराब व एक देशी शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अंबारी में एक अनुज्ञापी की एक सरकारी बीयर व देसी शराब की दुकान तथा माहुल में एक सरकारी अंग्रेजी शराब व एक देसी शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी फूलपुर, क्षेत्राधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी श्री अनूप शर्मा, तहसीलदार श्री संजय कुशवाहा, आबकारी निरीक्षक सहित थाना प्रभारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।