आजमगढ़ : हरिहरपुर हत्याकांड के चार अभियुक्तों सहित 11 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हत्या, चोरी, गोवध, धोखाधड़ी व आबकारी में संलिप्त रहें 11 अपराधियों के विरूद्ध थाना कंधरापुर, फूलपुर, मेंहनाजपुर, दीदारगंज व थाना कप्तानगंज की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।
जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उनमें सुशील यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव, निवासी हरिहरपुर, कंधरारपुर, (हत्या), काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा, निवासी हरिहरपुर, कंधरारपुर, (हत्या), संजीव उर्फ मोनू यादव पुत्र रामायन यादव, निवासी हरिहरपुर, कंधरारपुर, (हत्या), चन्दन यादव उर्फ बंगू पुत्र रामसागर यादव, निवासी हरिहरपुर, कंधरारपुर, (हत्या), तरवेज पुत्र हाफिज उर्फ जहू निवासी मुड़ियार, थाना फूलपुर, ( चोरी), जोरार अहमद पुत्र फिरोज अहमद निवासी पुराना जीर, थाना फूलपुर, (गोवध), अजीत यादव उर्फ भण्टा पुत्र हीरालाल यादव, निवासी डण्डवल, मेंहनाजपुर (एनडीपीएस), जीयालाल पुत्र घोल उर्फ भोला, निवासी खिरीडिहा, थाना कप्तानगंज, (एनडीपीएस), श्रीकान्त राय पुत्र स्व0 राधाश्याम राय निवासी जानकीपुर, थाना तहबरपुर, (एनडीपीएस), राहुल यादव पुत्र प्रमोद यादव, निवासी शरावां, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ (आबकारी), राजेश मौर्या पुत्र रामबली मौर्या, निवासी भगतपुर, थाना बिलरियागंज, (धोखाधड़ी)।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)