22 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, इन जिलों के कप्तान बदलें, देखें सूची
By -
Thursday, January 12, 2023
0
सरकार ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए बृहस्पतिवार को 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 11 जिलों के पुलिस कप्तानों में बदल दिया गया है। इस तबादले में मुरफ्फरनगर जिले से संबंधित खतौली विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मिली हार का भी असर दिखा है। दोनों जिलों के अलावा इटावा और कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षकों को भी हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन सभी अधिकारियों को फिलहाल पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। इसके अलावा लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज, आगरा, कमिश्नरेट में तैनार डीसीपी स्तर के अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। पहली बार 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को भी जिले में तैनाती की गई है।
Tags: