प्रदेश सरकार पर विकास कार्यों को कराने में मनमानी का लगाया आरोप आजमगढ़। मुहम्मदपुर ब्लाक क्षेत्र के प्रधानों की बैठक मंगलवार को ब्लाक में हुई। जिसमें प्रधानों ने क्षेत्र में प्रदेश सरकार पर विकास कार्याे को कराने में मनमानी का आरोप लगाया। साथ ही इसके विरोध में 16 जनवरी से ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्याे को ठप कर आंदोलन की चेतावनी दी। इस संबंध में प्रधानों ने एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के जाहिद खां ने कहाकि सरकार के मनमाने रवैये से प्रधानों में रोष है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के रवैये के कारण ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्याे को कराने में मनरेगा आदि कार्यों मे दिक्कतें आ रही है। इसे लेकर 16 जनवरी से प्रधान हडताल पर रहेंगे। इस दौरान इक़बाल उर्फ़ चुन्नू, ज़िला मीडिया प्रभारी ज़ाहिद खान, अरविंद यादव पिंटू, अवधेश, मंतोष यादव, जलमधारी यादव, आबिद, गुफरान अहमद उर्फ गुड्डु प्रधान आदि लोग उपस्थित थे।