प्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच बूंदाबांदी-बारिश के आसार, शीतलहर की चेतावनी

Youth India Times
By -
0

जाने कौन कौन से क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम 20 जनवरी से नए तेवर दिखा सकता है। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, प्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। ये बारिश धीमी ही होगी या कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान कोहरा जरूर बढ़ सकता है, पर ठंड बहुत ज्यादा नहीं सताएगी।
दूसरी ओर, सोमवार को कानपुर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा 13 जिलों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री से नीचे रहा। जिन शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे रहा, उसमें फतेहपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, झांसी, उरई, बरेली, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ शामिल हैं। प्रदेश के शहरों में जहां न्यूनतम पारा गिरा है, वहीं धूप खिलने से दिन के अधिकतम पारे में थोड़ी सी बढ़त देखी जा रही है। कई जगह ये 16 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार से पारा धीरे-धीरे फिर चढ़ेगा। कुछ इलाकों में मंगलवार को भी शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)