मऊ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 216 जोड़ो की शादी हुई संपन्न
By -Youth India Times
Sunday, January 22, 2023
0
रिपोर्ट : संजीव राय मऊ। कलेक्ट्रेट प्रांगण में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 216 जोड़ों की शादी संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह में घोसी के 13, बड़रांव के 21, कोपागंज ब्लाक से 16, रतनपुरा ब्लाक से 43, रानीपुर से 22, मऊ नगर से 10 तथा परदहां से 60 सहित 216 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है। कहाकि आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस योजना से ऐसी परिवारों की बेटियों की शादी कराने का पुण्य मिल रहा।