सपा के पूर्व विधायक की 237 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। कुख्यात लेखराज सिंह यादव को पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की साजिश में जिला जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। जिला जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की 237 करोड़ की सम्पत्ति मंगलवार को जिला प्रशासन ने कुर्क कर ली। यह कार्रवाई गैंगस्टर के मामले में की गई। पुलिस की मौजूदगी में उनकी शिवाजी नगर स्थित आलीशान कोठी, झांसी ओरछा तिगेला के समीप मून सिटी समेत खाली जमीन/प्लॉट व गाड़ियां जब्त की गई हैं। सपा नेताओं ने कुर्की कार्रवाई की निंदा कर इसे उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बताया। गौरतलब है कि नौ दिन पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव पूर्व विधायक से मिलने जेल गए थे। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजस्व विभाग के अफसरों ने सुबह भारी पुलिस के साथ शिवाजी नगर स्थित पूर्व विधायक के आलीशान आवास को कुर्क कर लिया। इसके अलावा ओरछा-तिगेला स्थित मून सिटी, पैतृक गांव बुढ़ावली और भगवंतपुरा में कई प्लॉट व लग्जरी गाड़ियों समेत करीब 237 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गई है। इस कार्रवाई का पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव के अलावा कई नेताओं ने निंदा करते हुए इसे उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बताई। पूर्व विधायक की पत्नी मीरा यादव ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले उन्हे कुर्की का नोटिस दिया गया था। प्रशासन ने उनका विधायक पेंशन अकाउंट तक सीज कर दिया है। लग्जरी गाड़ी से चलने वाली पूर्व विधायक को गाड़ी तक नहीं? दीपनारायण की पत्नी मीरा यादव भी पूर्व विधायक हैं। मीरा ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले ही आवास खाली करने का नोटिस दिया था। प्रशासन व पुलिस अफसरों ने आवास पहुंचते ही खाली करने को कहा, जब वह घर से जाने के लिए गाड़ी पर बैठने लगीं तो प्रशासन ने गाड़ी भी छीन ली और कहा कि टैक्सी से जाओ। मीरा ने कहा कि प्रशासन ने उनकी विधायक पेंशन तक सीज कर दी है। सपा मुखिया जिला जेल में करने आए थे मुलाकात? सपा मुखिया अखिलेश यादव 26 दिसम्बर को जिला जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण यादव से मुलाकात करने आए थे। सपा अध्यक्ष शिवाजी नगर स्थित पूर्व विधायक के आलीशान आवास भी गए थे, जिसमें आज प्रशासन का ताला लग गया। दीपनारायण यादव पर आय से अधिक सम्पत्ति समेत कई मामले पहले से चल रहे हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद संपत्ति कुर्क करने को लेकर तीन दिन पहले ही प्रशासन ने नोटिस जारी किया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)