यूपी में पंचायत सहायक के 3544 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Youth India Times
By -
0

जानिए कब और कैसे करें अप्लाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग ने राज्य में पंचायत सहायक सह डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 3544 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 17 जनवरी से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जारी निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी पंचायती राज विभाग की इस भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2023 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन व वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in जरूर देख लें।

रिक्तियों का ब्योरा :
पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश की इस भर्ती में कुल 3544 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना । पद का नाम पंचायत सहायक / डीईओ है।
यूपी पंचायत सहायक भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां: भर्ती नोटिफिकेशन की तिथि 14 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 17 जनवरी 2023 संबंधित ग्राम पंचायतों से आवेदन ब्लॉक डेवलमेंट ऑफिस या डिस्ट्रक्ट डेवलपमेंट ऑफिस में जमा कराने की तिथि - 3 से 8 फरवरी 2023 तक।
ग्राम पंचायतों में मिले आवेदनों की मेरिट लिस्ट बनाने बनाने और प्रशासनिक समिति को उपलब्ध कराने की तिथि - 9 से 16 फरवरी 2023 तक ।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति की ओर से परीक्षा निर्धारित करने की तिथि 17 से 24 फरवरी 2023 तक ।
संबंधित ग्राम पंचायतों की ओर से नियुक्ति पत्र देने का समय 25 से 27 फरवरी 2023 तक
यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया व अन्य शर्तों की विस्तृत सूचना के लिए यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेश देख सकते हैं।



कहां भेजें आवेदन-



अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप व जरूरी दस्तावेजों के साथ रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत कार्यालय या विकास खंड कार्यालय या जिला विकास अधिकारी कार्यालय में निर्धारित अवधि में भेज दें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)