मऊ : गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन में 37.48 प्रतिशत हुआ मतदान
By -Youth India Times
Monday, January 30, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन 2023 के लिए जिले में सोमवार को 19 बूथो पर मतदान हुआ। मतदान में कुल 21163 मतदाताओं में 7932 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार जिले में मतदान का प्रतिशत 37.48 रहां। मतदान को लेकर सभी 19 मतदेय स्थलों पर सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त रहा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदेय स्थलों पर लगातार चक्रमण करते रहे। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई नहीं दिया। गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए जिले में कुल 21163 मतदाता बनाए गए थे, जिसमें 13594 पुरुष और 7569 महिलाएं शामिल हैं। इसमें 5570 पुरुष तथा 2362 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में मतदान का प्रतिशत 37.48 रहा। इसमें बूथ संख्या 192 कार्यालय क्षेत्र पंचायत दोहरीघाट में कुल 1146 मतदाताओं में 442 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 193 क्षेत्र पंचायत दोहरीघाट में 1052 मतदाताओं में 400 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 194 क्षेत्र पंचायत भवन बडरांव में 1400 मतदाताओं में 481 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 195 क्षेत्र पंचायत भवन फतेहपुर मंडाव में 1004 मतदाताओं मे 409 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 196 कार्यालय क्षेत्र पंचायत भवन फतेहपुर मंडाव में 1037 मतदाताओं ने 417 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी क्रम बूथ संख्या 197 कार्यालय क्षेत्र पंचायत भवन घोसी मे 1051 मतदाताओं मे 418 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 198 क्षेत्र पंचायत घोसी मे 1040 मतदाताओं में 357 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 199 कार्यालय क्षेत्र पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना 1272 मतदाताओं मे 572 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कार्यालय क्षेत्र पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना बूथ संख्या 200 पर 1273 मतदाताओं मे 542 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।बूथ संख्या 201 कार्यालय क्षेत्र पंचायत भवन कोपागंज मे 1130 मतदाताओं में 443 ने तथा बूथ संख्या 202 कार्यालय क्षेत्र पंचायत कोपागंज में 1243 मतदाताओ में 489 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 203 कार्यालय क्षेत्र पंचायत भवन रानीपुर में 1291 मतदाताओं में 410 तथा बूथ संख्या 204 क्षेत्र पंचायत भवन रानीपुर में 1268 मतदाताओं में 525 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 205 नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन 870 मतदाताओं में 386 तथा बूथ संख्या 206 नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन में 778 मतदाताओं ने 305 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 207 कार्यालय क्षेत्र पंचायत परदहां 1162 मतदाताओं में 335 तथा बूथ संख्या 208 कार्यालय क्षेत्र पंचायत जनपद में 1114 मतदाताओं में 346 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।बूथ संख्या 209 कार्यालय क्षेत्र पंचायत भवन रतनपुरा मे 915 मे 329 मतदाताओं ने तथा बूथ संख्या 210 क्षेत्र पंचायत रतनपुरा में 1017 मतदाताओं ने 266 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार जिले में सबसे कम रतनपुरा मे मतदान हुआ।