आजमगढ़ : 3 प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी, वेतन रोकने की संस्तुति

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी हरैया रविता राव ने कार्य में लापरवाही, विद्यालय में अनियमितता एवं एमडीएम में गड़बड़ी आदि को संज्ञान लेते हुए 3 प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस और वेतन रोकने की संस्तुति की है।
खंड शिक्षा अधिकारी हरैया के औचक निरीक्षण और ग्रामीणों की सूचना पर प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर चांदपट्टी के प्रधानाध्यापक को शिक्षक द्वारा निपुण भारत मिशन में लापरवाही पाई गई। साथ ही विद्यालय की रंगाई पुताई न होने, कार्यपुस्तिका अधूरा होना और एमडीएम की गुणवत्ता खराब पाए जाने तथा पोर्टल की सूचनाओं में लापरवाही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक नीतू सही सिंह सहित कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसी तरह कम्पोजिट विद्यालय जोकहरा पर ग्रामीणों की सूचना पर अनियमित उपस्थिति को लेकर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्राथमिक विद्यालय बनियापार पर रंगाई पुताई न होने पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद शाहिद परवेज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी हरैया रविता राव ने बताया कि इन लोगों का वेतन रोकने की चेतावनी दी गई है, वेतन रोकने के लिए बीएसए को संस्तुति की जा रही है। एक सप्ताह के अंदर कार्य दुरुस्त कर स्पष्टीकरण आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)