आजमगढ़: परदेसी निषाद की पुण्यतिथि पर 500 गरीबों और असहायों में बांटा गया कंबल
By -Youth India Times
Sunday, January 01, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय आजमगढ। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बरडीहा गांव में शिक्षक व पूर्व प्रधान रहे परदेसी निषाद के चौथी पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधान व समाजसेवी छोटे लाल निषाद की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गय। इस दौरान परदेसी निषाद के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस क्रम में 500 से जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि छोटेलाल निषाद ने अपने पिता परदेसी निषाद के चौथे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में कंबल वितरण किया। कहा कि गरीब, वृद्ध व असहाय लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है। पूर्व प्रधान नर्मदा देवी ने कहा कि गरीबों को कंबल मिलने से ठंड में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गरीब व असहायों की मदद से जो सकून मिलता है वह किसी अन्य कार्य में नहीं। इस अवसर पर जगन्नाथ शर्मा, सुभाष यादव, अभिराम सिंह, अजीत, आनंद त्रिपाठी, हीरा लाल निषाद, गुलाब गुप्ता, मक्खू सोनकर, रमन सिंह, पप्पू निषाद, राजेंद्र विश्वकर्मा, शेषमणि, शशिकांत सोनकर आदि उपस्थित रहे।