अब जेल में करनी पड़ेगी इनकी मुंह दिखाई, जानें पूरा मामला कानपुर। शादी के लिए नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त का मामला इन दिनों यूपी में कई जगह देखने को मिला है। दूसरे प्रदेशों से आकर लोग जरूरतमंदों से उनकी बेटियों को खरीदकर ले जाते हैं और कच्ची उम्र में शादी करा देते हैं। इस खेल में में बिचौलिए मोटा पैसा कमाते हैं। इसी तरह के एक मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। किशोरी की निशानदेही पर कुंवरगांव के कल्लिया काजमपुर में कानपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका बेटा फरार हो गया। अब आरोपी की मुंह दिखाई जेल में ही होगी। मामला पांच दिसंबर का बताया जा रहा है। थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर निवासी नत्थूलाल को तीन दिन पूर्व कानपुर के रायपुररवा थाना पुलिस गिरफ्तार करके अपने साथ ले गयी थी। आरोप था कि नत्थू लाल ने अपने बहनोई गांव मुगररा थाना मूसाझाग निवासी से एक किशोरी को एक माह पूर्व अपने लड़के गूंगा के लिए 50 हजार रुपये में खरीदा था। उसका बेटा किशोरी को बंधक बनाकर यौन शोषण करता था। इस बीच किशोरी एक सप्ताह मौका पाकर घर से भाग गई और अपने गांव कानपुर पहुंच गई। किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके बाद कानपुर पुलिस ने किशोरी की निशानदेही पर कल्लिया काजमपुर में दबिश दी, जहां से नत्थूलाल को गिरफ्तार किया गया। उसका बेटा गूंगा मौके से फरार हो गया। इस मामले में कानपुर पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। पूरा मामला किशोरी के खरीद फरोख्त का निकला है।