मऊ : फाइनेंस कम्पनी एजेंट से लूट की घटना का हुआ खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, January 20, 2023
0
कब्जे से लूट/छिनैती के 47 हजार रूपये, तीन पिस्टल, तमंचा व अन्य सामान बरामद रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। शुक्रवार को को स्वाट टीम व थाना रानीपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर ब्राह्मणपुरा चौराहे से कुछ दूरी पर मसंडी रोड पर समय लगभग 11ः30 बजे दो मोटसाइकिल सवार पांच अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 हजार रूपये, एक बैग, आईकार्ड/कागजात व तीन पिस्टल/तमंचा व चार जिंदा/खोखा कारतूस व पांच मोबाइलफोन बरामद किया गया। पूछताछ में उनका नाम क्रमशः सुशील कुमार गौतम उर्फ साधू पुत्र सभाष राम निवासी अकबरपुर तड़वा थाना रानीपुर, शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी चैनपुर थाना रानीपुर, रोहित कुमार पुत्र महेन्द्र राम निवासी अकबरपुर थाना रानीपुर, बालेश्वर राजभर उर्फ डोली पुत्र वीरेन्द्र राजभर निवासी अकबरपुर थाना रानीपुर, रविन्द्र राम पुत्र रामू राम निवासी अकबरपुर तड़वा थाना रानीपुर ज्ञात हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि 17 जनवरी को हम लोगो द्वारा ही फाइनेंस कम्पनी एजेन्ट से लूट की घटना कारित की गयी थी। इस घटना में हम तीन लोग सुशील, परमहंस व रोहित थे तथा एक अन्य साथी मृत्यूंजय पुत्र राजेश राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर रास्ते मे आगे असलहा लेकर खड़ा था जो रास्ते में पुलिस से हमारी रक्षा करता तथा बालेश्वर व रविन्द्र द्वारा मुखबिरी की गयी थी। इस सम्बन्ध में पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 08/23 धारा 392 भादवि0 में धारा 411,120बी की बढोत्तरी किया गया तथा मु0अ0सं0 10/23 धारा 307,504 भादवि0 व धारा 3/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। बरामद मोटरसाइकिल वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया। गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम अमित मिश्रा थानाध्यक्ष कोपागंज प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 धमेन्द्र सिंह, हे0का0 चन्दन सिंह, का0 पंकज सिंह, का0 अविनाश धर दुबे, का0 विराट पटेल, का0 राजेश यादव, का0 संजय सिंह, का0 विशाल सिंह, हे0का0 चा0 नागेन्द्र सिंह स्वाट टीम मऊ, राजेश कुमार प्रभाकर थानाध्यक्ष रानीपुर, उ0नि0 अजित दुबे मय हमराहियान थाना रानीपुर, हे0का0 विवेक सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, हे0का0 संजय सिंह, का0 बृजेश मौर्य सर्विलांस टीम मऊ। उक्त गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रूपए के पुरस्कार की घोषणा की गई।