आजमगढ़: मां की पुण्यतिथि पर 60 वृद्धजनों में बांटे कंबल, फल किया वितरित
By -Youth India Times
Thursday, January 19, 2023
0
रिपोर्ट : रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील के बघौरा इनामपुर गांव में स्थित वृद्धाश्रम में विनायक ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंधक सुजीत सिंह व उनकी पत्नी सुनीता सिंह के साथ अपनी स्वर्गीय माता उर्मिला सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां पर उपस्थित लगभग 60 वृद्ध जनों को मिष्ठान फल तथा कंबल वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किए। प्रबंधक से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हम और हमारी पत्नी की यह दिली इच्छा थी कि स्वर्गीय माता जी की पुण्यतिथि पर किसी अच्छी जगह मनाया जाएगा, जो वृद्ध आश्रम ही सबसे उपयुक्त पाया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी वृद्धजनों के सुख दुख में यथाशक्ति सहायता करता रहूंगा।