आजमगढ़ : बलवंत सिंह गैंग के दो सदस्यों सहित 7 को एसपी ने किया सूचीबद्ध
By -
Sunday, January 01, 20231 minute read
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित गैंग बनाकर मिलावटी शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बलवंत सिंह अभियुक्त बलवन्त सिंह पुत्र जयशंकर सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने जैसे अपराध कार्य कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (शराब तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- डी- 112 होगा। जिसके सदस्य विजय प्रताप सिंह पुत्र दयानन्द सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर, मान सिंह पुत्र मुसाफिर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ ।
Tags: