रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। मऊ में एसई मऊ के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बकायेदारों से वसूली की गई, जहां मीटर खराब या नहीं लगा था वह मीटर लगाया गया तथा जो बकाया बिल नहीं जमा किए उनका विद्युत कनेक्शन खंभे से काट दिया गया। इसी क्रम में मोहम्मदाबाद गोहना में लगभग 5 मीटर लगा, 7 कनेक्शन काटे गए तथा लगभग एक लाख की वसूली भी की गई। मौके पर मऊ एसई आनंद कुमार पांडे उपखंड अधिकारी नीरज कुमार, अवर अभियंता लालजी यादव ,चंद्र भूषण यादव राजेश सोनकर आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।