आजमगढ़ : कुश्ती प्रतियोगिता में रामप्रवेश यादव ने कांस्य पदक किया कब्जा

Youth India Times
By -
0

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कोल्हापुर में आयोजित थी ग्रीको रोमन प्रतियोगिता
आज़मगढ़। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कोल्हापुर में आयोजित 63 किलो ग्रीको रोमन में कांस्य पदक जीत कर राम प्रवेश यादव ने क्षेत्र का नाम रोशन किया । ग्रीको रोमन कुश्ती के कोच कमलेश यादव ने बताया कि सठियांव क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग निवासी राम प्रवेश यादव उर्फ भईयालाल पूर्वांचलयूनिवर्सिटी जौनपुर बीए तृतीय वर्ष का छात्र है । और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कोल्हापुर में विगत दिनों 27 से 29 तक होने वाली प्रतियोगिता में राम प्रवेश यादव ने 63 किलो ग्रीको रोमन में कांस्य मेडल जीता । इनका चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में हुआ जो अप्रैल में बीएचयू वाराणसी में करवाया जाएगा । इस पर पिता अवधेश यादव कुश्ती संघ महासचिव आज़मगढ़, कुश्ती संघ जिलाध्यक्ष तहसीलदार यादव, सुरेश यादव, दीपक सिंह एसएसबी कोच, बीरभद्र चौहान, रामधारी यादव, उदयभान पहलवान आदि ने बधाई दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)