शूटिंग के नाम पर बना ली नाबालिग छात्रा की अश्लील फिल्म

Youth India Times
By -
0

शार्ट फिल्म बनाने का दिया था झांसा, मुकदमा दर्ज
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में सिनेमा की शूटिंग के नाम पर पॉर्न फिल्म बनाने का मामला सामने आया है। शूटिंग करने के नाम पर दूसरे समुदाय के शोहदे ने 11वीं की नाबालिग छात्रा की अश्लील फिल्म बना ली। ब्यूटी पार्लर में ले जाकर अपने सामने छात्रा के कपड़े उतरवा दिए। शोहदे के चगुंल से छूटकर पीड़िता थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड के नैनीताल के काठगोदाम की रहने वाली किशोरी कक्षा 11 की छात्रा है। पढ़ाई के साथ छात्रा मॉडलिंग भी करती है। छात्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर फतेहगंज पूर्वी के टिसुआ गांव के इमरान ने सोशल मीडिया पर फिल्म बनाने का विज्ञापन शेयर किया था। उस पर इमरान का फोन नंबर लिखा था। छात्रा ने फोन से संपर्क करके इमरान को अपना बायोडाटा भेजा। आरोप है इमरान ने छात्रा को स्क्रिप्ट भेजकर फरीदपुर में शॉर्ट फिल्म बनाने का झांसा देकर फरीदपुर बुला लिया। इस पर छात्रा अपनी मां के साथ फरीदपुर पहुंची। फिर इमरान उसे एक ब्यूटी पार्लर में ले गया और उसका मेकअप कराया। इसके बाद इमरान और उसके साथी छात्रा को फिल्म बनाने के लिए ले गए। फिल्म में छात्रा को प्रेमिका का रोल लेकर अश्लील सीन कराए गए। शूटिंग करने के बाद छात्रा को इमरान दोबारा एक ब्यूटी पार्लर में ले गया। वहीं छात्रा की मां को बाहर निकाल दिया। ब्यूटी पार्लर में मौजूद दो लड़कियों ने मेकअप के बहाने छात्रा को निर्वस्त्रत कर दिया। इसके बाद इमरान उसके केबिन में घुस गया। इमरान को केबिन में देखकर छात्र चीखपुकार करते हुए भाग निकली। वह मां के साथ थाने पहुंची और उसने मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले फरीदपुर इंस्पेक्टर दया शंकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। छात्रा ने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट में उसे प्रेमी के साथ घर से भागने का रोल करना था। स्क्रिप्ट के मुताबिक उसे प्रेमिका बनाया गया और इमरान खुद प्रेमी बना। फिल्म बनाने के दौरान वह छात्रा को भगाकर एक कमरे में ले गया, जहां उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कर उसकी वीडियो बना ली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)