भाजपा बूथ अध्यक्ष को उठा ले गये दबंग

Youth India Times
By -
0

कमरे में बंद कर बरसाये लात-घूसे, वीडियो वायरल
हरदोई। सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को लात-घूंसो से पीटते नजर आ रहे हैं। जानकारी करने पर पता चला कि जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है वह भाजपा बूथ अध्यक्ष हैं, जिन्हें बंधक बनाकर पीटा गया है। मामला हरदोई जिले के ग्राम टिकारी का है। यहां दबंगों ने भाजपा के बूथ अध्यक्ष को रिवाल्वर के बल पर अगवा कर लिया, फिर बंधक बनाकर जमकर पीटा। दबंगों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया और फिर वायरल कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।
ग्राम टिकारी के मजरा अरसेनी निवासी एमपी त्रिपाठी भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 31 दिसम्बर की शाम को वह टिकारी स्थित बबलू सिंह के यहाँ बर्थडे पार्टी में गया था। उनके निजी विद्यालय में अयोजित इस पार्टी में पहले से मौजूद टिकारी निवासी अनिल कुमार, सोनू, रमेश व कृष्णकुमार उर्फ भन्नू आदि उसे एकांत में देखकर रिवाल्वर के बल पर जबरन उठा ले गए। फिर एक कमरे में बंद कर लात घूंसों समेत रिवाल्वर की बट से जमकर पीटा। थाने में शिकायत करने पर जान से हाथ धो बैठने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपितों पर जान माल की धमकी समेत फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं। रिवाल्वर के बल पर इलाके में इस तालिबानी अंदाज में हुई खुली गुण्डई से चर्चाओं का बाजार गर्म नजर आया। इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो समेत सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)