आजमगढ़ : नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
By -
Thursday, January 26, 2023
0
ग्रामीण अंचल में भी बालिकाओं के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं-विजय सरोज
महाविद्यालय के चेयरमैन कृष्णानंद यादव द्वारा महिला शिक्षा सशक्तिकरण एवं गणतंत्र दिवस की बधाई के साथ साथ वसंत पंचमी की भी शुभकामनाएं दी गई। प्रबंधक सच्चिदानंद यादव ने गणतंत्र का शाब्दिक अर्थ बताते हुए कहा कि आज के दिन हमारे देश में गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं जैसा कि अपने शाब्दिक अर्थ में ही इसका अर्थ विस्तार से छुपा है गणमान्य सामान्य नागरिक एवं तंत्र अर्थात व्यवस्था अर्थात पूरी तरीके से गणतंत्र का अर्थ सामान्य नागरिकों की व्यवस्था 26 जनवरी 1950 का यह अविस्मरणीय दिन भारत के सामान्य सामान्य नागरिकों का दिन माना जाता है क्योंकि आज ही के दिन भारत में अपने संविधान के अनुसार यहां के नागरिकों को जीने का हक अर्थात आजादी मिली। महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के संबंध में बताया कि नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय निश्चित रूप से क्षेत्र की बालिकाओं को गुणवत्ता परक उच्च शिक्षा देने का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं को स्किल डेवलपमेंट के संबंध में भी अनेक कोर्स जैसे मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा एवं मुफ्त सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन तथा अन्य अन्य कोर्स कराए जाते हैं।
Tags: