मऊ : भाजपा एक मानवता के उत्थान और राष्ट्रवाद की विचारधारा-जितेन्द्र मोहन वर्मा

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला कार्यसमिति जनपद कार्यालय पर सम्पन्न हुई। कार्यसमिति के मुख्य अतिथि तथा वक्ता जितेंद्र मोहन वर्मा क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा रहे। मुख्य अतिथि ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियों को तय करती है। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में आई है तबसे बिना किसी भेदभाव के सरकारी नीतियों का लाभ हर वर्ग और पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी एक राजनैतिक दल मात्र नहीं है बल्कि यह मानवता के उत्थान और राष्ट्रवाद की विचारधारा है।
विपक्ष की सरकार हो या विपक्ष के राजनैतिक दल सभी ने पिछड़ा वर्ग के साथ छल किया है, अन्य राजनैतिक दलों ने पिछड़ा वर्ग को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने के बाद सिर्फ झांसा देने का कार्य किया है। भाजपा की सरकार आने के बाद हर वर्ग का हित सुरक्षित है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश राजभर ने जिला कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार ने हमारा मान बढ़ाने का कार्य किया है, अतः अब हमारी जिम्मेदारी बनती है की आगामी विधान परिषद चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनवाते हुए अधिक से अधिक वोट करवाएं। इस अवसर पर हरेंद्र प्रजापति, अनिल चौहान, गिरीश गुप्ता, संजय वर्मा, नंदलाल राजभर, सूरज चौहान ,समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)