आजमगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल

Youth India Times
By -
0

सुबह मायके जाते समय हुई घटना

आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खास बाजार में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सड़क पर गिरे बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पति गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भेजा वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रौनापार थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी हरिश्चंद्र (40) पुत्र श्यामदेव रविवार को दिन में लगभग 12 बजे अपनी पत्नी उषा (37) को बाइक पर बैठा कर दवा लेने के लिए आजमगढ़ जिला मुख्यालय आ रहा था। अभी वह बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खास बाजार में ही पहुंचा था कि एक स्थान पर सड़क किनारे गिरे बालू व गिट्टी के ढेर में फंस कर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उषा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति हरिश्चंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर बिलरियागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हरिश्चंद्र को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक के साथ ही चालक व खलासी को पकड़ लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)