रिपोर्ट - जगत राय आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआं गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए 40 वर्षीय युवक का शव मंगलवार को गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पोखरे में उतराया मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोहुआं ग्राम निवासी लेहरु राम (40) पुत्र रामजीत किसी मामले में 10 दिन पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। बताते हैं कि एक सप्ताह पूर्व किसी बात को लेकर परिवार वालों से उसका विवाद हुआ और वह उसी के बाद अपने घर से निकल गया। परिवार के लोग भी यह सोचकर शांत रहे कि वह घर लौट आएगा। मंगलवार की सुबह सुबह कुछ ग्रामीण गेहूं के फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे। गांव से कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पोखरे में युवक का शव पानी में उतराया देख सभी दंग रह गए। इसकी सूचना गंभीरपुर थाने को दी गई। जानकारी पाकर एसओ गंभीरपुर तत्काल मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा मृतक की शिनाख्त लेहरू राम के रूप में की गई। शव मिलने की जानकारी पाकर एसपी सिटी व सीओ सदर भी मौके पर पहुंच गए। मृतक तीन भाईयों में मंझला तथा उसके एक पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं।