आजमगढ़: शिब्ली नर्सरी स्कूल के जूनियर सेक्शन के भवन की रखी गई आधारशीला
By -
Sunday, January 08, 20231 minute read
0
आजमगढ़। दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी आजमगढ़ की कमेटी द्वारा शिब्ली नर्सरी स्कूल आजमगढ़ में जूनियर सेक्शन की इमारत की बुनियाद रखी गयी। आजमगढ़ मुस्लिम सोसाइटी के अध्यक्ष डा0 शौकत अली, अबुसाद अहमद (अध्यक्ष शिब्ली), अतहर रशीद खान (सेक्रेटरी शिनेका), अख्तर रशीद, अहमद इम्तेयाज, शाह मो0 आबिद, मो0 हसीब अहमद, डा0 अशहद साहब, मो0 अजमल, जफर इकबाल, डा0 अफसर अली, डा0 जैनद नुरूल्लाह, सतीश मौर्या, शेषनाथ सिंह, डा0 असलम सुल्तान, शाह वाजिद, शाह माजिद, अकरम सुल्तान, फिरोज अहमद ने संयुक्त रूप से रखी।
Tags: