आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के लारपुर बख्शू निवासी राम मिलन राम की 20 वर्षीय पुत्री निशा ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसको देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के लारपुर बख्शू निवासी निशा 20 वर्ष पुत्री राम मिलन शादी तय हुई थी जो किसी कारण वश कैंसिल हो गयी तभी से निशा कुछ अवसाद में रहने लगी थी। जो रविवार को दिन में परिजन खेती बाड़ी के काम से खेत मे गये थे तभी घर के अन्दर लगे टिनशेड के बांस में निशा अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या की ली। काफी देर बाद जब परिजन घर लौटे तो देखते ही अवाक रह गए आनन फानन में उसे उतार कर डॉक्टर के पास ले गये, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष दीदारगंज विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका 2 भाई और 3 बहनों में बड़ी थी। थी।