मऊ : एमएलसी चुनाव सपा के लिए महत्वपूर्ण-चंद्रदेव यादव
By -Youth India Times
Friday, January 13, 2023
0
मऊ। गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के जनपद मऊ के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय पर जनपद के प्रभारी चंद्र देव राम यादव करैली की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। बैठक में चारों विधानसभाओं की बैठक की तिथि निर्धारित की गई। जिसमे विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना की बैठक 19 जनवरी को 12 बजे, विधानसभा सदर विधानसभा की बैठक 20 जनवरी को 12 बजे, विधानसभा घोसी की बैठक 21 जनवरी को 12 बजे तथा विधानसभा मधुबन की बैठक 23 जनवरी को 12 बजे निर्धारित की गई है। बैठक में मतदाताओं सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं नेताओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जनपद के प्रभारी पूर्व काबीना मंत्री चंददेव राम यादव ने कहा कि यह चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के एक एमएलसी न होने के कारण सरकार विपक्ष का दर्जा नहीं दे रही है। इसलिए प्रदेश के सभी पांचों स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीतना अनिवार्य है। नि. जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि जनपद के कार्यकर्ता बहुत ही लगन शील हैं। अंत में समाजवाद के पुरोधा पिछड़ों दलितों के मसीहा शरद यादव के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राम हरि चौहान राष्ट्रीय सचिव, नन्हकू राजभर प्रदेश सचिव, महेंद्र चौहान प्रदेश सचिव, शैलेंद्र यादव साधु, शिव प्रताप यादव मुन्ना , ज़िला महासचिव कुददूश अंसारी, रामधनी यादव, कोषाध्यक्ष रामधनी चौहान, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू चौधरी व सीताराम कुशवाहा, पंकज उपाध्याय, चेयरमैन तय्यब पालकी, ममता चंद्रा, लालचंद यादव, चंद्रकांत मौर्य,मास्टर अमान,जयप्रकाश यादव, बन्ने खान, राजेश यादव, आबिद अख़्तर, इंतेखाब आलम, खुर्शीद खान आदि नेता उपस्थित रहे।