आजमगढ़ : महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में पांच दिवसीय खेलकूद, नृत्य तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गौसपुर गांव स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में पांच दिवसीय खेलकूद, नृत्य, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के समारोह का उद्घाटन बड़ी धूम-धाम से विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ‘लालू‘ ने सरस्वती वंदना के बाद फीता काटकर किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के दैनिक जीवन में खेल का बहुत महत्व है और खेलों में भाग लेने से न केवल व्यक्ति स्वस्थ और तंदरुस्त रहता है बल्कि यह व्यक्ति को अनुशासन, जिम्मेदारी और टीमवर्क जैसे जीवन के कई सबक सिखाने में मदद करता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय ने छात्रों के उत्साह और जोश को सराहनीय बताते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और खेल-कूद, नृत्य और सामान्य ज्ञान प्रतियोगता छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में सहयोगी बनते हैं। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मी दौड़, 200 मी दौड़, लेमन स्पून रेस, फ्रॉग जम्प रेस, 50 दौड़, डांस कम्पटीशन और जीके क्विज आदि होगा। समापन गणतंत्र दिवस के दिन होगा और उसी दिन पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट, साईकल, ट्रॉफी और मेडल तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की ही छात्रा तनीषा, अर्पिता चौबे और रिया यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक जय प्रकाश मिश्र, स्पोर्ट्स के शिक्षक शुभम पांडेय, आशुतोष उपाध्याय, सेराज अहमद खान, सरवन यादव, सुभान अली, साधना पांडेय, प्रभात राय आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)