आजमगढ़ : मतदाता जागरूकता अभियान में नागरिकों ने ली शपथ
By -Youth India Times
Wednesday, January 25, 2023
0
रिपोर्ट-दीपक सिंह आजमगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को मेंहनगर तहसील क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को एसडीएम मेंहनगर संतरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रैली नगरपंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। तत्पश्चात एसडीएम ने रैली में शामिल स्कूल एवं पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों एवं बूथ लेवल अधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान एसडीएम द्वारा कहे गए संकल्प पत्र पर अंकित ’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’ दोहराया। कार्यक्रम के उपरांत वहां उपस्थित लोगों को एसडीएम ने मुंह मीठा कराया। इसी क्रम में क्षेत्र के जयनगर जिगनी स्थित ग्राम समाज इंटर कालेज के प्राँगण में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम संतरंजन ने वहां उपस्थित विद्यार्थियों व जन समूह को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें संकल्प दिलाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सविंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा, प्रबंधक अंगद यादव, उपनिरीक्षक कन्हैया मौर्य, संजीव दीक्षित, विपिन पांडेय सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।