आजमगढ़: ग्राम प्रधान ने रेलवे विभाग से फ्लाईओवर बनवाने जाने की किया मांग

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट : रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र में सबसे बड़ी ग्राम सभा फरिहा मे नवनिर्मित रेल माल गोदाम से क्षेत्र की जनता में जहां हर्ष है वहीं गेट संख्या 40 पर फ्लाईओवर तथा समपार संख्या- 41 पर अंडरपास न होने से क्षेत्र की जनता को अपना कृषि कार्य करने एवं आने जाने मे अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फरिहा रेलवे स्टेशन मऊ जंक्शन तथा शाहगंज के बीच स्थित है जहां से जौनपुर, वाराणसी, मंदूरी हवाई अड्डा तथा अयोध्या मार्ग जुड़ा हुआ है, इस रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर निजामाबाद कस्बा ब्लैक पॉटरी तथा गुरुद्वारे के लिए विश्व में प्रसिद्ध है, जिसके चलते इस गेट से हजारों की संख्या में यात्रियों का आना -जाना लगा रहता है ट्रेन के गुजरने पर गेट 40 बंद होने पर घंटों सैकड़ों गाड़ियों इकट्ठा होने से जाम लग जाता है, जिससे क्षेत्र के लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल विभाग एवं मंडल रेल प्रबंधक उत्तर पूर्व रेलवे वाराणसी से फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर खान ने सभी क्षेत्र वासियों की तरफ से अपने लेटर पैड के माध्यम से समपार संख्या- 41 को बहाल कर उस पर अंडरपास तथा गेट 40 पर फ्लाईओवर यथाशीघ्र बनवाने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025