मऊ : समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र सौंप लगाई न्याय की गुहार
By -Youth India Times
Saturday, January 28, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में चल रहे समाधान दिवस में सुभाष राय पुत्र रामाधार राय कादीपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना के निवासी ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी का मौजा गाटा संख्या 235 के बगल से सरकारी पक्की नाली बनी है ,जिसको तोड़ दिया गया है और दक्षिण तरफ से नाली को तोड़ कर कच्ची नाली बनाकर इंद्रदेव पुत्र मनरूप व टीपू पुत्र छोटू स्थानीय निवासी नाली का पानी बहा रहे हैं। जो मना करने पर मान नहीं रहे हैं तथा फसल नष्ट हो रही है । मना करने पर कई प्रकार के विवाद कर रहे हैं । जिसका निष्पक्ष जांच करा कर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।