मऊ : हादसे में सीआईएसएफ दरोगा की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। घोसी कोतवाली अन्तर्गत मझवारा बाजार निवासी सरवर खान उम्र 50 पुत्र सोहर्रम खान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में दरोगा थे। वर्तमान समय में उनकी तैनाती बिहार के गया एयरपोर्ट पर थी। परिजनों ने बताया कि एसआई सरवर सोमवार की सुबह साथी दारोगा राकेश मौर्य के साथ निजी काम से लखनऊ आए हुए थे। बुधवार को उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने जाना था इसलिए मंगलवार रात यहां से कार से वापस गांव लौट रहे थे। वह निजी कार से लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित राजपूताना लॉन के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार छिटक कर किनारे हो गई। इसके बाद कंटेनर चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची लखनऊ पुलिस ने कार सवार दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एसआई सरवर खान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक एसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम व विभागीय प्रक्रिया के बाद मृतक का शव लेकर परिजन गुरुवार की भोर में मझवारा पहुंचे। मृतक जवान का शव गांव पहुंचते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया व परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया। मृतक दरोगा सरवर खान के परिवार में पत्नी सबीना बेगम व तीन बच्चे शबनम, शहबाज, शबाना हैं। गुरुवार को सीआईएसएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के शव को पूरे सम्मान के साथ गांव के बगल स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)