आजमगढ़: गैंगस्टर आरोपी गांजा कारोबारी का मकान कुर्क

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिला प्रशासन की संस्तुति पर सिधारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गांजा तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत मंगलवार को पुलिस ने सिधारी क्षेत्र के सुरसी ग्राम स्थित उसके मकान को कुर्क कर लिया। कुर्क किए गए मकान की अनुमानित लागत 15 लाख रुपए बताई गई है।
सिधारी थाना क्षेत्र के सुरसी ग्राम निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र स्व० रामहित यादव व उसके पुत्र समेत तीन लोगों को सिधारी थाने की पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा भेजी गई आख्या रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन की संस्तुति पर आरोपी सुरेंद्र यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद पुलिस ने मादक पदार्थ के काले कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति की जांच शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी सुरेंद्र यादव ने अपने गांव में अवैध तरीके से अर्जित की गई धनराशि से 15 लाख रुपए कीमत के मकान का निर्माण करा लिया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र यादव के मकान को कुर्क कर लिया। बताते चलें कि इसके पूर्व प्रशासन ने सुरेंद्र यादव के पुत्र अनिल यादव की कार व बाइक को कुर्क कर लिया था। सिधारी थाने की पुलिस ने बीते 3 अगस्त को स्वात टीम की मदद से आरोपी सुरेंद्र यादव एवं उसके पुत्र अनिल यादव तथा सलारपुर निवासी राकेश यादव उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.15 कुंतल गांजा बरामद किया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)