आजमगढ़ : माया प्रसाद यादव की प्रतिमा से लिपटकर रोये पूर्व मंत्री बलराम यादव
By -Youth India Times
Wednesday, January 25, 2023
0
19वीं पुण्यतिथि पर अर्पित किया श्रद्धाजंलि बोले बाल्य सखा ने पूरा जीवन सपा के लिए कर दिया समर्पित रिपोर्ट-शिवशंकर अतरौलिया-आजमगढ़। अतरौलिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख माया प्रसाद यादव के 19वीं पुण्यतिथि पर सपा के राष्ट्रीय महा सचिव व पूर्व मंत्री बलराम यादव जब उनके आदमकद कांस्य प्रतिमा के पहुंचे तो गले लग कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि माया प्रसाद यादव हम लोगों के बीच में नहीं है मगर उनकी नीतियां, रीतियां व विचार आज भी हम लोगों मार्गदर्शन का काम करती हैं। वे कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होंने पूरा जीवन सपा के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने पूरे जीवन में कभी भी अपने वसूलो से समझौता नहीं किया। आज भी हम लोग उनकी कमी महसूस करते हैं।
इस दौरान स्व माया प्रसाद यादव के पुत्र अतरौलिया के ब्लाक प्रमुख चन्द्र शेखर यादव ने माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा की मेरे पिता जी ने हमेशा हम लोगों से कहा करते थे कि राजनितिक जीवन में जनता के सुख को अपना सुख और उनके दुःख को अपना दुःख समझना, कभी भी इन से झूठे वादे मत करना। कहा कि मुझे हमेशा इस बात का दुःख सताता है कि उनका साथ मुझे बहुत अल्प समय के लिए ही मिला, लेकिन उनके बताए हुए रास्ते पर चल सकूं यही उनके प्रति मेरी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इस मौके पर जगदीश पाण्डेय, सुभाष चन्द्र जायसवाल, शीतला निषाद, नागेंद्र नाथ यादव, चन्द्र जीत यादव, राधेश्याम यादव, संजय मिश्रा, कमला यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए।