रिपोर्टः आरके यादव एसडीएम को फूलपुर में अतिरिक्त प्रभार, तहसीलदार भेजे गये मेंहनगर भूख हड़ताल पर बैठे बुजुर्ग दम्पत्ति को जबरिया गाड़ी में ले गये थे लादकर
आजमगढ़। शासन द्वारा उपजिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार और तहसीलदार निजामाबाद राजू कुमार का तबादला कर दिया गया। रवि कुमार को फूलपुर तहसील का अतिरिक्त प्रभार तो तहसीलदार राजू कुमार मेंहनगर तहसील का कार्यभार सौंपा गया है। निजामाबाद के नये एसडीएम की जिम्मेदारी विनय प्रभाकर और नये तहसीलदार का कार्यभार कुन्दर राजकपूर को सौंपा गया है। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर 10 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे बुजुर्ग दम्पत्ति को जबरिया एसडीएम निजामाबाद गाड़ी में लादकर उनके घर पहंुचा दिया था। विदित हो कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के बुद्धसेनपुर गांव निवासी लालचंद यादव अपनी पत्नी रमावती के साथ दबंग भूमाफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से अमल दरामद कराने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे। दंपती का धरना जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में चल रहा था। 4 जनवरी को दोपहर एसडीएम निजामाबाद मय फोर्स मौके पर पहुंचे और जबरिया उन्हें पुलिस की गाड़ी में लादकर लेकर चले गये और उन लोगों को उनके घर पहंुचा दिया।