आजमगढ़: हटाये गये एसडीएम निजामाबाद और तहसीलदार
By -
Monday, January 09, 20231 minute read
0
आजमगढ़। शासन द्वारा उपजिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार और तहसीलदार निजामाबाद राजू कुमार का तबादला कर दिया गया। रवि कुमार को फूलपुर तहसील का अतिरिक्त प्रभार तो तहसीलदार राजू कुमार मेंहनगर तहसील का कार्यभार सौंपा गया है। निजामाबाद के नये एसडीएम की जिम्मेदारी विनय प्रभाकर और नये तहसीलदार का कार्यभार कुन्दर राजकपूर को सौंपा गया है। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर 10 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे बुजुर्ग दम्पत्ति को जबरिया एसडीएम निजामाबाद गाड़ी में लादकर उनके घर पहंुचा दिया था।
Tags: