मऊ : नाली बनवाने के लिए मोहल्लेवासी लगा रहे नगर पंचायत का चक्कर
By -Youth India Times
Monday, January 23, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के मोहल्ला अंसार नगर वार्ड नंबर 3 के मोहल्लेवासी नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर थक गए। आपको बता दें कि 7 साल से मोहल्ले में नाली की व्यवस्था नहीं हो पाई है और वर्तमान चेयरमैन शकील अहमद उर्फ सब्बू केवल मोहल्ले वासियों को आश्वासन दे रहे। अंत में मोहल्लेवासी परेशान होकर एक हफ्ते पहले मुहम्मदाबाद गोहना के उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया, जिसको उप जिलाधिकारी ने मार्क कर नगर पंचायत में भेज दिया लेकिन अभी तक भी वहां पर कोई कार्य नहीं हो पाया है। अभी बारिश की शुरुआत हुई है अभी पूरी बारिश बाकी है और अभी से मोहल्ले में पानी लग रहा है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि बारिश में तो हम लोग का घर से निकलना दुश्वार हो जाता है। मोहल्ले वासी मौलवी साहब ने बताया कि हम लोग चक्कर लगाकर थक गए हैं लेकिन नगर पंचायत के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है।