मऊ : फैशन डिजाइनिंग छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

Youth India Times
By -
0

सुसाइड नोट में बताई वजह
मऊ/वाराणसी। जिले में चितईपुर थाना क्षेत्र के करौंदी स्थित कृष्ण नगर कॉलोनी में पॉलीटेक्निक की छात्रा श्वेता सिंह (18 वर्ष) ने पंखे के हुख में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। सूचना मिलने पर मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ चितईपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ जिले के ग्राम अमिला के रहने वाले त्रिभुवन सिंह की तीन बेटियां हैं। दूसरे नंबर की बेटी श्वेता फैशन डिजाइनिंग टैक्सटाइल्स सेकेंड ईयर की छात्रा थी साथ में मॉडलिंग भी करती थी। बड़ी बहन नेहा और श्वेता तीन साल पहले बनारस आई थी। बड़ी बहन नेहा महिला पॉलीटेक्निक में ही हॉस्टल में रहती है। नेहा ने बताया कि श्वेता सोमवार को घर से आई थीं।
बुधवार दोपहर में मेरे पास हॉस्टल में भी आई थी और घर से लाया हुआ खाना भी खिलाया। साथ में हमको डाटा भी की तुम खाना नहीं खाती हो तुम्हारी सेहत खराब हो रही है। छात्रा के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं खुद से सुसाइड कर रही हूं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)