मऊ: घर से बुलाकर पूर्व विधायक के पौत्र की हत्या, नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Sunday, January 08, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। घोसी कोतवाली अन्तर्गत नगर के डाक बंगला रोड कस्बा घोसी निवासी व घोसी विधान सभा के पूर्व विधायक रहे स्व केदार सिंह के प्रपौत्र की घर से बुलाकर शातिर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलने पर घायलावस्था में परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के डाक बंगला रोड निवासी व पूर्व विधायक केदार सिंह के प्रपौत्र को शनिवार की देर शाम शातिर अपराधियों ने घर से बुलाकर जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व मरा समझकर रोड पर फेंक कर भाग निकले। वह घायल अवस्था में महूवार के पुरवा मोहम्मद शक्ति मार्ग पर लावारिश हाल में मिला। रात्रि में राहगीरों ने परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। पूर्व विधायक केदार सिंह का प्रपौत्र हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टू सिंह वर्तमान में अपने परिजनों के साथ घोसी कस्बा में निवास करता है। शनिवार की शाम 6 बजे मोबाइल पर फोन आने के बाद घर से निकाला था। शनिवार की रात्रि करीब आठ बजे परिजनों को उसकी मोबाइल से उसके कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुवार के पुरवा मुहम्मदपुर के शक्ति मार्ग पर राजभर बस्ती के पास घायल पड़े की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल विट्टू सिंह को 108 एंबुलेंस में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के सम्बंध में मृतक हिमांशु सिंह की माता संगीता सिंह ने लगभग नौ लोगों को नामजद करते हुए एक तहरीर कोपागंज थानाध्यक्ष को दी है। जिस पर कोपागंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।