आजमगढ़: जीआरपी पुलिस द्वारा देर रात तक ट्रेनों में चलाया चेकिंग अभियान
By -Youth India Times
Thursday, January 05, 20231 minute read
0
भीषण ठंड व कोहरे के मद्देजर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर आजमगढ़। भीषण ठंड जहाँ लोग अंधेरा होते हो लोग घरों मे दुबक जा रहे हैं वही जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए लोगों की सुरक्षा व ठंड से बचाव करने के थाना प्रभारी सुबास चंद्र ने देर रात तक गस्त करते नजर आये। इस दौरान यात्रियों को उनकी सुरक्षा की एहसास कराया। ठंड में देर रात तक पुलिस प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया, बुकिंग हाल, प्रतीक्षालय कक्ष के पास संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करते नजर आये। इस दौरान यात्रियों में कौतूहल बना रहा। आदर्श रेलवे स्टेशन आजमगढ़ से विभिन्न राज्यों के लगभग आधा दर्जन अधिक ट्रेनों का आवागमन होता हैं।
इस भीषण ठंड और घने कोहरे में यात्रियों को ट्रेन में शान्ति पूर्वक यात्रा सुगम कराना उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के मद्देनजर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जीआरपी थाना प्रभारी सुबास चंद्र के नेतृत्व में आसनसोल गोण्डा एक्सप्रेस, कैफ़ियात एक्सप्रेस, सबरमती एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनो में बुधवार को देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान यात्रियों को उनकी सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हाल संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। चेकिंग के दौरान यात्रियों में कौतूहल रहा।