बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने की आवाज बुलंद

Youth India Times
By -
0

 धरना दिया, डीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा

रिपोर्ट-राकेश कुमार
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कचहरी परिसर में क्रमिक अनशन बारी बारी से किया। क्रमिक अनशन करने वालों में मुख्य रूप से महामंत्री विमल प्रसाद सिंह,अतुल प्रताप पटेल, पवन कुमार सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह थे। उसके बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिलाधिकारी सोनभद्र कार्यालय पर ज्ञापन दिया। फिर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर क्रमिक अनशन किया गया। अधिवक्ता हितों की मांग को पूरी ना होने के कारण आज 6 सूत्री मांगों को लेकर क्रमिक अनशन जारी रहा। हमारी मांगे अधिवक्ताओं के लिए पचास हजार का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों को अविलंब निपटाया जाए, सभी जिलों में अधिवक्ताओं को चैबर का निर्माण कराया जाए, अधिवक्ता एवं पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाए , 7 वर्ष से अधिक के अधिवक्ताओं को पेशन दिया जाए एवम् एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे पुतला दहन किया जाएगा। इस अवसर पर अतुल प्रताप पटेल, पवन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंघल, महेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, राजेंद्र कुमार यादव, श्याम बिहारी यादव, मनोज कुमार जायसवाल, फुल सिंह, अशोक कुमार कनौजिया, अनिल कुमार सिंह, सत्यम शुक्ला, मेघराज सिंह, राज कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)