आजमगढ़ : क्रान्ति दौड़ प्रतियोगिता में मऊ के नूरहसन ने जीता मोटर साइकिल

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-आरपी सिंह
आज़मगढ़। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर नव युवक क्रान्ति दल के तत्वावधान में अंतर्जनपदीय क्रान्ति दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी अनिल सिह ने हरी झंडी दिखा कर किया। प्रतियोगिता में शकर जी तिराहा, सिनेमा रोड, बस स्टॉप, रामलीला रोड, पशु अस्पताल तिराहा, पुरानी मिर्चा मंडी, चूना चौक, शनिचर बाजार से पुनः शंकर जी तिराहा तक मार्ग पर धावकों करीब 3 किमी के दायरे में दौड़ाया गया। जिसमे काफी संख्या में विभिन्न जनपदों के धावकों ने भाग लिया। सभी धावकों को तीन समूह में बांट कर अलग-अलग समूह दौड़ाया गया। हर समूह से 20-20 धावकों को फाइनल मुकाबले में पुनः जगह मिली। जिसमे मउ जिले के नूरहसन पुत्र अलीहसन विजेता बने उन्हें मोटरसाइकिल दी गई। जबकि द्वितीय स्थान पर हरियाणा के बलराम पुत्र रामसिंह रहे उन्हें फ्रीज और टीवी दिया गया। तृतीय स्थान भदोही जिले के अजय कुमार को वाशिंग मशीन व कूलर दिया गया। कार्यकम की अध्यक्षता अभय सिंह लालू व सुरेश मौर्या ने सयुक्त रूप से किया। जबकि संचालन अनिल प्रजापति ने किया। इस अवसर पर डा, अजीम, रामाशीष, सुरेश मौर्य, शैलेन्द्र प्रजापति, अखिलेश सोनकर, नीलू, सुनील प्रजापति, मनोज सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025