पुलिस लाइन से सिपाही गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

इविवि की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
बरेली। पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल ने त्रिवेणी एक्सप्रेस में किशोरी से छेड़छाड़ की। उसके शिकायती पत्र पर जीआरपी ने आरोपित हेड कांस्टेबल के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस लाइन से गिरफ्तार कर लिया है। पीलीभीत की रहने वाली किशोरी इलाहाबाद से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। शिकायती पत्र में उसने बताया कि, वह त्रिवेणी एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। छात्रा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 2ः30 बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। कोच एस-सात की सीट नंबर 72 पर उसका आरक्षण था। छात्रा का आरोप है कि, ट्रेन के बरेली जंक्शन आने पर उसमें हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद वर्दी पहने चढ़ा। ट्रेन के बरेली आने तक लगभग सभी यात्री उसमें से उतर चुके थे। छात्रा सीट पर अकेली थी, ट्रेन में चढ़ा हेड कांस्टेबल तौफीक भी छात्रा के पास आकर बैठ गया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा। उसके शरीर को छूने लगा। पहले तो उसने इसका विरोध किया बाद में तौफीक ने कहा इतना तो चलता है। इससे छात्रा घबरा गई और तौफीक को धक्का देकर वहां से दूसरे कोच में चली गई। आरोपित दूसरे कोच में भी उसे घूरता रहा।
बरेली जंक्शन से निकलने के बाद जब ट्रेन हल्की धीमी हुई तो आरोपित तौफीक उसका ट्राली बैग, कालेज बैग आदि सामान चौपुला और सिटी स्टेशन के बीच पटरियों पर फेंक दिया। बाद में वह खुद भी उतर गया। छात्रा ने बरेली सिटी पर जीआरपी से शिकायत की। जिसके बाद उसका सामान मिल गया। शिकायती पत्र को बरेली जंक्शन के लिए भेज दिया गया। जंक्शन जीआरपी ने आरोपित हेड कांस्टेबल तौफीक के विरुद्ध छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट में प्राथमिकी पंजीकृत कर सिपाही को पुलिस लाइन से गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का आरोप है, जब हेड कांस्टेबल ने उससे छेड़छाड़ की तो वह डरकर दूसरे कंपार्टमेंट में चली गई। वहां पर कई महिलाएं और भी बैठी थी। उससे उसने मदद की गुहार लगाई। मगर उन्होंने यह कहकर मदद से मना कर दिया कि ये तुम्हारा मामला है तुम ही उससे निपटो।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)