प्यार में धोखा खाया तो सस्ती मिलेगी बेवफा चाय

Youth India Times
By -
0

एक दिन में पहुंच रहे तकरीबन 500 युवा
बेवफा चाय के नाम से खुला टी स्टॉल
बिजनौर। बिजनौर के नहटौर में बेवफा चाय के नाम से खुला टी स्टॉल नगर में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दुकान संचालक भी टूटे दिल आशिकों के लिए चाय व काफी पर पांच रुपये की विशेष छूट दे रहे हैं। दिन में करीब 500 युवा इस स्टॉल पर चाय का स्वाद लेने आते हैं। मोहल्ला हाथी वाला मंदिर निवासी विवेक तोमर व विकास तोमर धामपुर रोड स्थित यूनियन बैंक के पास बेवफा चाय का स्टॉल चलाते हैं। इस चाय की दुकान की खास बात यह है कि आम आदमी के लिए तो इस दुकान पर 15 रुपये की चाय और 20 रुपये में कॉफी मिलती है, तो वहीं दिल टूटे आशिकों के लिए पांच रुपये की विशेष छूट के साथ 10 रुपये की चाय व 15 रुपये में कॉफी पीने को मिलती है। दुकान स्वामी विवेक तोमर ने बताया कि उनकी बेवफा चाय की इस दुकान पर इस रोड से धामपुर, अफजलगढ़, कालागढ़, कांशीपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा चाय पीने आते हैं। वह एक दिन में 500 चाय आसानी से बेच देते हैं।
विवेक तोमर बताते हैं कि स्कूल में पढ़ते समय एक लड़की ने उनका दिन तोड़ दिया था। इस पर उन्होंने बेवफा चाय की दुकान खोलने का निर्णय लिया और तभी से बेवफा नाम से खोली गई दुकान पर चाय व कॉफी बेचकर अपना व अपने परिवार का खर्च उठा रहे हैं। विवेक तोमर नगर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)