आजमगढ़ : घूस लेते रंगेहाथ एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

Youth India Times
By -
1 minute read
0

बिजली विभाग के बड़े बकाएदार से वसूली प्रक्रिया रोकने को रिश्वत ले रहा था अमीन
आजमगढ़। जिले में रिश्वत लेना बुधवार को एक संग्रह अमीन को महंगा पड़ गया, जब एंटी करप्शन आजमगढ़ व वाराणसी इकाई ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर सिधारी थाने को सौंप दिया। वह बिजली विभाग की वसूली के नाम पर 20 हजार की घूस ले रहा था। दरअसल पहले से सूचना पर मुश्तैद टीम ने हाइडिल चौराहा स्थित कपड़े की दुकान से हाथ में रुपये लेने के साथ दबोच लिया।
शहर कोतवाली के बाजबहादुर मोहल्ला निवासी महबूब आलम की सिधारी हाइडिल के पास सिलाई की दुकान है। डेढ़ साल पूर्व बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान दो लाख बीस हजार का बकाया बिल दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामला तहसील में पहुंचा तो तहसील से दीदारगंज के पुष्पनगर निवासी संग्रह अमीन प्रेम कुमार मिश्र को वसूली की जिम्मदारी सौंपी गई। पीड़ित ने बताया कि बिजल वसूली के नाम पर प्रेम कुमार दुकान पर आते और वसूली के नाम पर प्रताड़ित करते हुए दो बार में एक हजार रुपये भी लिए। उसके बाद मामले को ठीक कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग एक माह से कर रहे थे। पीड़ित ने जिले के एंटी करप्शन थाना आजमगढ़ को मामले की जानकारी दी। उसके बाद योजनाबद्व तरीके तैयार दस सदस्यीय टीम थाना प्रभारी श्यामबाबू के नेतृत्व में बुधवार की शाम अमीन को रुपये देने के लिए पीड़ित से बुलाया और सादे वेश में दुकान के आसपास खड़ी हो गई। टीम ने अमीन को रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर सिधारी थाने के हवाले कर दिया। कार्रवाई में वाराणसी टीम के प्रभारी विनोद कुमार यादव आदि भी शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)