एक प्रेमिका और दो आशिक...फिर हुई कत्ल की खौफनाक वारदात

Youth India Times
By -
2 minute read
0

त्रिकोणीय प्रेम संबंध में बुझा इकलौता चिराग
कानपुर। सरसौल में महाराजपुर कस्बे से चार दिन पहले लापता किसान शिवप्रसाद के इकलौते बेटे अनुज पाल (22) की हत्या त्रिकोणीय प्रेम संबंध में उसके बहन के देवर मोहित ने की थी। इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ। हत्या के पहले दोनों ने शराब पी थी। इसके बाद मोहित ने अनुज की गला दबाकर हत्या कर दी थी। फरार मोहित की तलाश में पुलिस की कई टीमें व सर्विलांस टीम शहर के कई थाना क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं। इधर बुधवार देर रात पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी के जल्द ही गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। अनुज पाल रविवार दोपहर अपनी बहन के देवर मोहित के साथ बाइक से घूमने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से नहीं लौटा। बुधवार को अनुज का शव रेलवे स्टेशन सरसौल के नजदीक झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अनुज के एक युवती से लंबे समय से प्रेम संबंध थे। वहीं कुछ माह पहले से मोहित का भी उसी युवती से संपर्क हो गया। पुलिस ने जब अनुज और मोहित की कॉल डिटेल खंगाली, तो पता चला कि दोनों एक ही युवती से दिन में कई बार बातचीत करते थे। इसके बाद पुलिस युवती और उसके परिजनों समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है।
वहीं मोहित की तलाश में पुलिस की चार टीमों ने बर्रा व नौबस्ता में भी दबिश दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। बुधवार देर रात पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड व डीसीपी पूर्वी शिवाजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सर्विलांस टीम को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि अनुज की हत्या उसकी बहन के देवर मोहित ने गला दबाकर की है। मोहित की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि किसान शिवप्रसाद के इकलौते बेटे अनुज पाल (22) का शव बुधवार देर शाम दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन किनारे जंगल में मिला था। रविवार को वह अपनी बहन के देवर के साथ बाइक से घूमने की बात कहकर निकला था, इसके बाद से दोनों नहीं लौटे थे। अनुज मजदूरी करता था। वह दो बहनों में इकलौता था। रविवार को अपनी बाइक से ढोकरा गांव निवासी अपनी बहन गुड़िया के देवर मोहित उर्फ बड़कू (24) के साथ घर से निकला था। दोनों के फोन भी स्विच ऑफ बता थे। बुधवार देर शाम समाधि बाबा मंदिर के पास जंगल की तरफ राहगीरों ने बाइक खड़ी देखी। बगल में ही झाड़ियों के किनारे पड़े शव को कुत्ते नोंच रहे थे। पुलिस ने छानबीन की, तो शव की पहचान अनुज के रूप में हुई। फोरेंसिक टीम को घटनास्थल के पास दो शराब की बोतलें, दो प्लास्टिक के ग्लास व सिगरेट की एक डिब्बी मिली थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)