अलाव के लिए लकड़ी लेकर घर लौटते समय हुआ हादसा आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर जंगल के पास रविवार की सुबह कार की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। घटना के समय वह जंगल से अलाव के लिए लकड़ी लेकर घर लौट रहा था। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुआ हरिरामपुर गांव निवासी 16 वर्षीय पंचम पुत्र नवमी 11वी का छात्र था। वह रविवार की सुबह गांव के चार लड़कों के साथ अलाव के लिए लकड़ी लेने केशवपुर जंगल गया था। सुबह करीब 10 बजे सभी लौट रहे थे उसके अन्य साथी सड़क पार कर गए। पंचम सड़क पार कर रहा था इस दौरान एक कार उसे धक्का मारते हुए फरार हो गई। पंचम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।