मऊ : पब्लिक महिला शहर पीजी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
By -Youth India Times
Wednesday, January 25, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के बरामदपुर स्थित पब्लिक महिला शहर पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का हुआ आयोजन। आपको बता दें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस क्यों मनाया जाता है 25 जनवरी 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। जिस के मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना के उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार चौहान एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता रहे । छात्र छात्राओं ने नाटक के माध्यम से लोगों से मतदान की अपील की कहा कि मतदान आपका अधिकार है। मोहम्मदाबाद गोहना के उप जिला अधिकारी अवधेश चौहान ने छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। एसडीएम अवधेश कुमार चौहान ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से कहा कि ऐसे सभी छात्र छात्राएं जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर वह सभी अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर अपना नाम निर्वाचन सूची में अवश्य सम्मिलित करवाएं। इस अवसर पर तहसील के लेखपाल श्री जितेंद्र द्विवेदी, रामजन्म, सुग्रीव गोंड एवं निर्वाचन कार्यालय से रवि मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।